Gold Price Today देशभर में इन दिनों सोने-चांदी के उतार-चढ़ाव से आम जनता की जेबें खाली हो रही हैं. लेकिन अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है.
बुलियन मार्केट में आज 24 कैरेट सोने का भाव 71,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, 22 कैरेट सोना भी 65,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिक रहा है. देर की नहीं घड़ी, ये सुनहरा मौका है जिसे हाथ से जाने देना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है.
Gold पर फिर तेजी! क्या शादी है आपके घर में? जानिए तुरंत
तो सोने के दाम आसमान छू रहे हैं! लेकिन घबराइए मत, ये खबर आपके खास काम की है, खासकर तब जब आपके घर में शादी का आयोजन हो. सोना खरीदने से पहले जरूरी है कुछ बड़े शहरों के भाव पता कर लें. आइए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा रेट.
दिल्ली जैसे महानगर में 24 कैरेट सोना 71,980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं, 22 कैरेट सोना 66,000 रुपये प्रति तोला बिक रहा है. वित्तीय राजधानी मुंबई में भी सोने की चमक बरकरार है, यहां 24 कैरेट सोना 71,830 रुपये और 22 कैरेट सोना 65,850 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है.
Gold की चमक दक्षिण भारत में भी! चेन्नई समेत जानिए इन शहरों का हाल
दक्षिण भारत में भी सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. आइए जानते हैं चेन्नई समेत अन्य शहरों में आज 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने का ताजा भाव क्या है.
शहर | 24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) | 22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम) |
चेन्नई | 72,000 | 66,000 (लगभग) |
कोलकाता | 71,830 | 65,850 |
हैदराबाद | 71,830 | 65,850 |
बेंगलुरु | 71,830 | 65,850 |
Gold खरीदने का आसान तरीका! मिस्ड कॉल से पाएं लेटेस्ट रेट
सोने की खरीदारी का मन बना लिया है? लेकिन रेट की जानकारी नहीं मिल पा रही? तो आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप आसानी से एक मिस्ड कॉल से सोने का लेटेस्ट रेट जान सकते हैं. इसके लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन से इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए सोने का ताजा भाव मिल जाएगा. तो देर किस बात की, इस आसान ट्रिक का इस्तेमाल कर जल्द से जल्द सोना खरीदें.
सोने के भाव रहेंगे ऊंचे? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
हमने आपको सोने के आसमान छूते दामों के बारे में बताया. लेकिन क्या ये ऊंचाई बनी रहेगी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने बात की जाने-माने ज्वेलरी मार्केट एक्सपर्ट श्रीमान अशोक शर्मा से. आइए जानते हैं उनका क्या कहना है. (श्रीमान अशोक शर्मा का इंटरव्यू आपको हमारे यूट्यूब चैनल पर जल्द ही देखने को मिलेगा.)