आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है। ऐसे में आईपीएल की सभी टीम प्ले आज तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इसमें टॉप की टीम में है कोलकाता नाइट राइडर और राजस्थान रॉयल्स। खास बात यह है कि दोनों के पास 16-16 अंक है। और इस तरह से यह तय है कि यह दोनों ही टीम में अंतिम चार में पहुंच जाएंगी।
अब असली मुकाबला तीसरी और चौथा पोजीशन के लिए है। इसके लिए बाकी की सभी टीमें लगातार मेहनत कर रही है। निचले स्तर पर जो टीम है वह दूसरी टीमों का गणित बिगड़ने का काम कर रही हैं। कुछ ऐसा ही देखा गया सोमवार को हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच के मैच में। मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इस तरह से आईपीएल 2024 में मुंबई की यह तीसरी जीत है। लेकिन इसी के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ काफी रोचक हो गई है
IPL 2024: सूर्यकुमार ने की बेहतरीन बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर कुल 173 रन बनाएं। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में तीन विकेट गवा कर 7 विकेट से मैच को जीत लिया। भारतीय टीम में शामिल सूर्यकुमार ने मुंबई इंडियन की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेदों में 102 रन बनाए।
बता दें कि सूर्यकुमार और तिलक वर्मा ने मुम्बई की तरफ से बेहतरीन साझेदारी निभाई और दोनों बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों की को पिटाई की। सूर्य कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत ही मुंबई इंडियंस यह मैच जीत पाई।
हार कर भी चौथे स्थान पर है हैदराबाद
मुंबई इंडियंस पहले जहां दसवें स्थान पर थी, इस मैच को जीतने के बाद वह 9वे स्थान पर पहुंच गई है। अब टीम के पास आठ अंक हो गए हैं। वहीं इसका रेट 0.002 का है। सनराइजर्स हैदराबाद 11 मैच में से 6 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं। इस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के पास कुल 12 अंक है और वह चौथे स्थान पर है।
टॉप 4 में भले ही हैदराबाद की टीम है लेकिन मुंबई के खिलाफ मिली हार में उसे पीछे धकेल दिया। हैदराबाद को अब अपने तीन में से दो मैच हर हाल में जितना होगा। हैदराबाद का कुल रन रेट -0.065 का है यही उसके लिए चिंता का विषय है। वही 11 मैच खेलने के बाद 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है चेन्नई सुपर किंग जिसका रन रेट है +0.700 और यही चेन्नई सुपर किंग के लिए राहत की बात है।
इन तीन टीमों के बीच है चौथे स्थान का मुकाबला
IPL 2024 तीसरे और चौथे स्थान के लिए हैदराबाद, लखनऊ और सीएसके के बीच जबरदस्त टक्कर है। अब तक तीन टीमें 11 मैच खेले हैं। तीनों ही टीमों के पास 12-12 अंक है। हैदराबाद और लखनऊ की तुलना में सीएसके काफी बेहतर है। तीनों ही टीम में प्ले आफ्टर दौड़ में बने रहना चाहती हैं और इसके लिए उनका जितना जरूरी है।
राजस्थान के तीन मैच खेलने बाकी है जबकि राजस्थान के पास चार। यह दोनों टीम अगर एक मैच भी जीत जाती है तो वहां IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी। राजस्थान का रन रेट भी काफी अच्छा है। दोनों टीम बडी हर का सामना नहीं की है और कोई भी टीम उनके बराबर फिलहाल तो नहीं पहुंच सकती।
छठे स्थान पर दिल्ली के लिए भी अभी संभावना पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। दिल्ली 11 मैचो में पांच जीत के साथ 10 अंक प्राप्त किये है और छठे स्थान पर है। अगर उसे इस IPL 2024 दौड़ में बने रहना है तब उसे अपने बाकी के सारे मैच जीतने होंगे।
यह भी जाने: NTA CSIR UGC NET June 2024 एनटीए सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन
दिल्ली के लिए और भी है मुश्किल
दिल्ली की राह आसान नहीं। IPL 2024 प्लेऑफ में बने रहने के लिए दिल्ली को अपने सभी मैच जीतने होंगे। इतना ही नहीं उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद, लखनऊ और सीएसके की टीम ज्यादा सफलता हासिल न करें। दिल्ली को साथ ही अपने नेट रन रेट को भी ध्यान में रखना होगा। इसलिए दिल्ली की प्लेऑफ में पहुंचने की राह इतनी भी आसान नहीं है।
आज दिल्ली और राजस्थान का आमना सामना होगा। अगर राजस्थान यह मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह IPL 2024 प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम हो जाएगी। वहीं अगर दिल्ली यह मैंच जीत जाती है तो उसकी राह थोड़ी आसान होगी। लेकिन अगर दिल्ली हार जाती है तो उसे कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा और हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स को इससे फायदा मिल जाएगा।
ये टीम हो गई है आईपीएल 2024 से बाहर
IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। लेकिन आरसीबी, पंजाब और मुंबई, गुजरात इन चार टीमों के लिए अब आईपीएल के दरवाजे बंद हो गए है। इन चारों ही टीमों के IPL 2024 Playoff में पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। लेकिन यह टीम दूसरे टीमों का गणित बिगड़ने की क्षमता रखती हैं।