iPhone 16 Pro के ये 10 फीचर्स चुरा लेंगे आपका दिल
लीक के मुताबिक, Apple के लेटेस्ट iPhone 16 Pro में शानदार डिस्प्ले और तेज प्रोसेसर मिलने वाला है. ये कैसा होगा, आइए जानते हैं.
खबरों की मानें तो iPhone 16 Pro का डिस्प्ले iPhone 15 Pro से 20% ज्यादा ब्राइट होगा. यानी ये चमकदार धूप में भी आसानी से दिखाई देगा.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि नया डिस्प्ले 1200 nits की पीक ब्राइटनेस दे सकता है. वहीं, HDR कंटेंट के लिए 1600 nits तक की ब्राइटनेस मिल सकती है.
ये अपग्रेड उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो अक्सर बाहर फोन इस्तेमाल करते हैं.
लीक के अनुसार, iPhone 16 Pro में 3nm A18 प्रोसेसर दिया जा सकता है. ये पहले वाले A17 Pro से भी ज्यादा तेज होगा.
नए प्रोसेसर में बेहतर AI परफॉर्मेंस के लिए Neural Engine को भी अपग्रेड किया जा सकता है.
साथ ही, ये फोन गर्म नहीं होगा क्योंकि इसमें ग्राफीन-आधारित सिस्टम और मेटल बैटरी केसिंग इस्तेमाल हो सकती है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो iPhone 16 Pro में Wi-Fi 7 और Qualcomm Snapdragon X75 5G modem मिलने की संभावना है.
इससे यूजर्स को बेहतर स्पीड और नेटवर्क कनेक्शन का फायदा मिलेगा.
ये अभी लीक की गई जानकारी है. सितम्बर 2024 में लॉन्च होने तक फाइनल फीचर्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है.